मंगलवार, 20 मई 2008

जीवन असार है

मरणासन्न,
किसी व्यक्ति की,
आँखों से देखो,
और सोचो,
जीवन,
ये कैसा व्यापार है ?

ध्वनि,
कई प्रतिध्वनियो में,
गूंजेगी तुम्हारे कानो में
जीवन असार है,
जीवन,
असार है |

ये स्वप्नों के पीछे,
दौड़ती जिंदगी,
ये सुख-दुःख के धुप-छाव से,
जूझती जिंदगी,
बचपन,
जवानी,
बुढापे में हरपल,
कुछ खोजती जिंदगी,
यू ही रीत जाती है,
उमरिया बीत जाती है |

अब जाने की है तैयारी,
टूटी भ्रम की झूठी खुमारी,
क्या खोया,
क्या पाया,
आकलन बड़ा पेचीदा है |

यू तो है,
एश्वर्य कदमो में,
तुने युग को जीता है,
पर क्या जा पायेगा साथ तेरे,
ये संसार मिथ्या है,
ये एश्वर्य झूठा है |

अब जाना,
जो जा सकता था,
उसे तो तुने संजोया ही नहीं,
अपने में खोया रहा,
दुखियों के दर्द पर,
तू कभी रोया ही नहीं |

तू हरपल लोभ,
ईर्ष्या,
अंहकार के बीज,
जीवन की गर्भ में बोता रहा,
अपनी हर जीत पर,
खुश होता रहा,
पर हर पल,
खुद को खोता रहा |

हाय काश,
जो ये आँखे,
पहले मिली होती,
तो आज,
तन्हाई में भी,
एक अलग ख़ुशी होती |

हरपल भीड़ में,
गुजारी थी जिंदगी मैंने,
आज इस तनहा सफर में,
कुछ तो रौशनी होती |

7 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही भाव्प्रविन कविता,बहुत ही अच्छी.......

    जवाब देंहटाएं
  2. bahut hi moodh baat kahi hai aapne zindgi ki
    ki jo hai paya wo kabhi sukh na de saka hamesha nahi pane ka dukh raha
    aapki is kavita ke madhyam se zindgi ki sachhayi ko padhna achha laga

    जवाब देंहटाएं
  3. अच्छी कविता है,नन्हे शिशु की तस्वीर भी अच्छी है।

    जवाब देंहटाएं
  4. आपने जीवन की असारता को अति सरलता एवं उत्कृष्टता से
    पेश किया । रचना आकर्षक है । बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  5. bahut achche...jivan ki yatharthta ko aapne bakhubi samjha hai........jo satya hai use hum dekhna nahi chahte aur asatya ke peeche sara jivan bahgte rahte hain..........ab bhi sambhal jayein to shayad kuch pa lein.....khud ko pana yahi insan ka sabse param dharm hai.

    जवाब देंहटाएं