बुधवार, 31 मार्च 2010

दुर्लभ सुख


जिस दुर्लभ सुख के,
पाश बंधा,
वह देव,
धरा पर आता है,
माँ की ममतामय गोद में,
बैठा शिशु,
सहज वह पाता है |

जब - जब,
कोई अंतर्मन से,
प्रेम के,
सर्वोच्य रूप सपनाता है,
कोटि-स्वरूपा,
तब - तब ही,
माँ का स्वरुप धर आता है |

माँ के,
आँचल की छावँ तले,
सारा ब्रम्हाण्ड समाता है,
शिशु अबोध,
पर प्रेम-बोध,
स्वर्गिक सुख,
से न अघाता है |

माँ भी,
निःशब्द शिशु अंतर्मन,
पढने में,
चुक न पाती है,
लगा ह्रदय,
उस परमप्रिय पर,
स्नेह - सुधा बरसाती है |

माँ - शिशु का,
अद्भुत मेल,
अति - मनभावन,
छवि बनता है,
बस एक झलक,
जो मिल जाये,
हर मन हर्षित हों जाता है |