तू मेरी हो जा, तेरा रहूंगा सदा,
क्या इरादा तेरा ?
परस्तिश बहुत मैने बुतों की की,
वो दिखा ना कहीं, अब से पहले कभी,
तेरी सूरत में है, नूर उसका भरा,
क्या इरादा तेरा ?
तू मेरी हो जा......
दीद जीवन में की, मैने लाखों हसीं,
दिल न मजबूर था, अब से पहले कभी,
ध्यान हटता न, एक पल भी, तुझसे जरा,
क्या इरादा तेरा ?
तू मेरी हो जा.....
ख्वाब होते हैं सच, ये सुना था कहीं,
तुमसे मिलकर हुआ जाके अब ये यकीं,
तुझसे हीं होगा, संसार, मेरा हरा,
क्या इरादा तेरा?
तू मेरी हो जा, तेरा रहूंगा सदा,
क्या इरादा तेरा ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें